www.eproc.rajasthan.gov.in
ई-टेंडरिंग के लिए सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग ने www.eproc.rajasthan.gov.in पोर्टल बनाया है। सभी विभागों, बोर्ड-निगमों को अपने टेंडर डॉक्यूमेंट इसी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। यहां से शोकाभिव्यक्ति गेस्ट यूजर के रूप में टेंडर डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेगा अथवा पढ़ सकेगा। ऑनलाइन टेंडर सबमिट करने के लिए उसे केवल एक बार वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर डिजिटल हस्ताक्षर प्राप्त करने होंगे। इसके बाद वह कभी भी कहीं से भी टेंडर सबमिट कर सकेगा। अपनी कंपनी प्रोफाइल, टर्नओवर, प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन आदि की जानकारी के लिए वह संबंधित दस्तावेज भी स्कैन करवाकर ऑनलाइन सबमिट कर सकेगा।
Labels:
eproc.rajasthan.gov.in,
www.eproc.rajasthan.gov.in
Previous Article

Responses
0 Respones to "eproc.rajasthan.gov.in, www.eproc.rajasthan.gov.in"
Post a Comment