Ad Code

Exam News - सहायक कार्मिकों के लिए नहीं होगी परीक्षा



http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
सहायक कार्मिकों के लिए नहीं होगी परीक्षा
 
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में रिक्त सहायक कर्मचारियों के 22 पदों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा। इस पद के अभ्यर्थियों का सीधे ही साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गंगाराम जाखड़ ने बताया कि सहायक कर्मचारियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई हैं। ऎसे पदों के लिए कहीं भी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होता हैं।

योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन बोर्ड गठित करेगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई हैं। यह बोर्ड सीधे ही अभ्यर्थियों के साक्षात्कार करेगा। साक्षात्कार में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए विवि प्रशासन ने अभी तिथि तय नहीं की हैं। फिलहाल, सहायक कर्मचारियों और एलडीसी के पदों के लिए आए अभ्यर्थियों के आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही हैं। स्क्रूटनी में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजे जाएंगे। विवि में एलडीसी के 35 पदों के विरूद्ध दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं।
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif


Responses

0 Respones to "Exam News - सहायक कार्मिकों के लिए नहीं होगी परीक्षा"

Post a Comment

Popular Posts

Recent Comments

Popular Posts

Return to top of page Copyright © 2011 | Platinum Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors